Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

UP: रामपुर में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ सीएमओ का बड़ा एक्शन, एक ही दिन में 6 अस्पताल सीज

रामपुर में झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ सीएमओ ने खुद उतरकर की ताबड़तोड़ कार्रवाई. आज तहसील स्वार में कई बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे अस्पतालों को सील कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया हैं। रामपुर की यह पहली बड़ी कार्रवाई है जो मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने की है नहीं तो अपने-अपने क्षेत्र के नोडल अधिकारी ही इन बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे अस्पतालों के खिलाफ कार्वाई करते थे. लेकिन आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसपी सिंह ने बड़ी कार्रवाई कर 6 अस्पतालों को सीज किया हैं। 

जनपद रामपुर के तहसील स्वार में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अपंजीकृत असपतालों के खिलाफ अभियान चलाकर ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई कर लगभग आधा दर्जन अस्पतालों को सीज कर दिया हैं। सी एम ओ  ने नोडल अधिकारी को अन्य संचालकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिये है। आपको बता दें कि सीएमओ एसपी सिंह ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ स्वार नगर मे अपंजीकृत अस्पतालों पर अभियान चलाया। सीएमओ ने टीम के साथ प्रगति हास्पिटल, शफी हास्पिटल, सज्जन हेल्थ केयर सेंटर, न्यू लाईफ लाइन हास्पिटल, जीनियस हास्पिटल पर छापामार कार्रवाई की। सभी अपंजीकृत असपतालों पर कोई भी दस्तावेज न मिलने पर उन्हे सीज कर दिया हैं। सीएमओ की कार्रवाई से अन्य अपंजीकृत अस्पतालों के संचालकों मे हड़कंप मच गया है। वही कई अस्पताल संचालक अपने अपने अस्पताल नर्सिंग होम बंद कर खिसक लिए। वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसपी सिंह ने कहा इन बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे अस्पतालों के खिलाफ कार्यवाहियां चलती रहेगी और उनके खिलाफ और भी सख्त कार्रवाई आगे की जाएगी.
 
इस विषय पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसपी सिंह ने बताया देखिए लगातार स्वास्थ्य से रिलेटेड हमें शिकायतें मिल रही थी कि यहां पर बहुत सारे अवैध हॉस्पिटल हैं जो की चलाई जा रहे हैं बिना किसी रजिस्ट्रेशन के, इस संबंध में आज मैं यहां पर अपनी टीम के साथ इंस्पेक्शन किया जिसमें 6 हॉस्पिटल को सीज किया गया है. जिनका नाम प्रगति हॉस्पिटल है, एक अपोलो हॉस्पिटल है, एक सफी हॉस्पिटल है, एक सज्जन हेल्थ केयर है, एक न्यू लाइफ हॉस्पिटल है और एक जीनियस हॉस्पिटल है यह हॉस्पिटल है जिनको महिलाओं के ऑपरेशन करने के लिए बाकी एलोपैथी में इलाज करने के लिए और बाकी जो हॉस्पिटल में लोग काम करते हैं वहीं पर महिलाओं की मृत्यु समाचारों में आ रही थी उसी के लिए आज मैंने यह इंस्पेक्शन किया है जिसमें आज मुझे यह 6 हॉस्पिटल मिले हैं मैंने इनको सील कर दिया है आगे कार्रवाई करते हुए इन सभी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाएंगे. 

मीडिया द्वारा पूछा गया सवाल कि हमने देखा एक व्यक्ति जो 12th किया अपने आपको बता रहा था और हॉस्पिटल चला रहा था ऑपरेशन वगैरा भी कर रहा था डिलीवरी भी कर रहा था. इस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया, हमने देखा तो ऑपरेशन का तो कोई नहीं मिला लेकिन यह जरूर है डिलीवरी के लिए उसके पास डिलीवरी टेबल भी थी और मरीज भी लेते हुए थे हमने उसको उठाकर कोतवाली में भेज दिया है सीधा अरेस्ट करके.

मीडिया द्वारा पूछा गया सवाल कि आपके हर क्षेत्र में नोडल बने हुए हैं तो ऐसा क्या हुआ कि आपको स्वयं ही इस ताबड़तोड़ कार्रवाई के लिए उतरना पड़ा, इस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया, देखिए कार्रवाई तो लगातार होती हैं लेकिन जहां कहीं मुझे लगा मेरी आवश्यकता है मुझे जाना चाहिए तो मेरा भी क्षेत्र है तो मैं आया हूं अभी तक मैं इधर नहीं आया था. 

मीडिया द्वारा पूछा गया सवाल कि अभी तक नोडल अधिकारी कार्रवाई कर रहे थे. लेकिन इन अस्पतालों में अंकुश नहीं लग पा रहा था तो आप अब स्वयं खुद ही उतरे हैं तो अब इन पर अंकुश लग पाएगा. इस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया, अब इन पर बिल्कुल अंकुश लगा पाएंगे हमें लगा की नोडल अधिकारी के माध्यम से जितनी कार्रवाई होनी चाहिए थी उनके पास और भी बहुत सारे काम है नहीं हो पा रही हैं. उसे लेवल से तो मुझे स्वयं ही आना था. लेकिन जो बड़े लेवल पर कार्रवाई होनी चाहिए थी मेरा मकसद यही है जिससे इस तरह के जो लोग हैं जो अवैध तरीके से जच्चा और बच्चा को मार रहे हैं उनके ऊपर लगाम लगे उनके विरुद्ध एफआईआर हो और उन्हें जेल हो और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी.