Breaking News

हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |   लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में दोपहर 1 बजे तक 40.32% मतदान     |   ग्वालियर में रिटायर्ड जवान ने तीन लोगों को गोली मारी, बिजली का तार लगाने को लेकर हुआ था विवाद     |   सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |  

भारत-पाकिस्तान के दो प्रधानमंत्री जो एक ही दिन पैदा हुए

भारत और पाकिस्तान की राजनीति में दो प्रमुख शख्सियतों अटल बिहारी वाजपेयी और नवाज शरीफ का एक ही दिन जन्मदिन होना एक संयोग हो सकता है, लेकिन दोनों नेताओं ने शांति के खूब प्रयोग किए. आज दोनों नेताओं का जन्मदिन है. नवाज शरीफ इन दिनों भारत के प्रति काफी नरम रुख अपनाए हुए हैं. वह भारत के साथ फिर से दोस्ती कायम करना चाहते हैं. आइए आज दोनों नेताओं के खास दिन पर उनकी खास मुलाकात को याद करते हैं.

अटल बिहारी वाजपेयी और नवाज के बीच अच्छे संबंध दोनों देशों की शांति बहाली की कोशिश में एक संजीवनी बूटी साबित होती है, लेकिन उनके राजनीतिक मतभेद और भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव इस कहानी पर हावी रही है. अटल और नवाज की दोस्ती 1999 में उभरकर सामने आई, जब वाजपेयी बस में सवार होकर अचानक पाकिस्तान पहुंच गए. इस घटना की शुरुआत भी काफी दिलचस्प है.