Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

तीन रंग की ‘चुनावी स्याही’ जो मिटाए नहीं मिटती, क्या है फॉर्मूला

भारत में 19 अप्रैल को लोकसभा की 102 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इन चुनावों के लिए पूरा देश तैयार है. सभी को इंतजार है कि किसके हाथ इस बार देश की सत्ता आएगी. वोटिंग में कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. इस बीच वोटिंग के बाद उंगली पर लगाई जाने वाली स्याही की बोतलों की सप्लाई भी हो गई है. चुनावी स्याही बनाने वाली एकमात्र कंपनी मैसूर पेंट्स एंड वार्निश लिमिटेड (MPVL) ने बताया कि 26.55 लाख शीशियां सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पहुंचा दी गईं हैं. इनकी लागत 55 करोड़ रुपये है.