Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

पुणे में आरएसएस की तीन दिवसीय बैठक शुरू, बीजेपी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा भी हुए शामिल

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की तीन दिवसीय समन्वय बैठक गुरुवार को महाराष्ट्र के पुणे में शुरू हुई। बैठक में आरएसएस से जुड़े 36 संगठनों के 267 प्रतिनिधि शामिल हुए।

बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, राष्ट्रीय सेवा भारती, वनवासी कल्याण आश्रम, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भारतीय किसान, संस्कृत भारती और भारतीय मजदूर जैसे संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हैं।  

बैठक में हाल के सामाजिक और राष्ट्रीय मुद्दे, राष्ट्रीय सुरक्षा, शिक्षा, राष्ट्र सेवा और अर्थव्यवस्था पर चर्चा होगी। इसके अलावा बैठक में पर्यावरण के लिए अच्छी जीवनशैली और सामाजिक सद्भाव बनाए रखने जैसे मुद्दों पर भी चर्चा होगी।

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और सरकार्यवाह होसबाले ने भारत माता की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर बैठक का उद्घाटन किया।