Breaking News

UP: लखनऊ स्मार्ट सिटी के GM अजय सिंह की ट्रेनिंग सेशन के दौरान हार्ट अटैक से मौत     |   बिहार कांग्रेस की बैठक में हंगामा, वैशाली और पूर्णिया से चुनाव लड़े नेताओं में बहस     |   दिल्ली में GRAP-3 पाबंदियां हटाए जाने के एक दिन बाद बढ़ा एयर पॉल्यूशन, औसत AQI 381     |   PAK: इमरान से मिलने के लिए अदियाला जेल के बाहर धरने पर बैठे खैबर पख्तूनख्वा CM     |   हांगकांग के अपार्टमेंट्स में भीषण आग हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हुई     |  

दूल्हा दूल्हन की दिल को नहीं किडनी को छू गई ये एंट्री...

शादियों में आजकल दुल्हा-दुल्हन के डांस के साथ ही स्टेज पर उनकी एंट्री भी काफी वायरल हो रही है. दूल्हा-दुल्हन की एंट्री के इतने नए-नए तरीके आ गए हैं कि देखकर लोगों का दिमाह घूम जाता है. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन की एंट्री का एक नया तरीका वायरल हो रहा है. जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. 

इस एंट्री का नाम है हार्ट ब्लास्ट एंट्री. जिसमें दूल्हा-दुल्हन एक दिल के आकार के गुब्बारे में आते हैं और ये गुब्बारा स्टेज पर ब्लास्ट करता है. और इस तरह से दूल्हा-दुल्हन की एंट्री होती है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे दूल्हा-दुल्हन दिल के आकार में बने एक गुब्बारे से बाहर निकलते हैं. इस हार्ट शेप बैलून के आसपास कुछ डांसर्स भी डांस करते हुए नज़र आ रहे हैं.