Breaking News

कंबोडिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी: थाईलैंड     |   मणिपुर के 10 बीजेपी विधायक केंद्रीय नेताओं से मिलने दिल्ली के लिए रवाना     |   कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हैदराबाद पहुंचे     |   केरल: एलडीएफ को हराकर तिरुवनंतपुरम कॉर्पोरेशन में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की     |   लियोनेल मेसी टूर: कोलकाता स्टेडियम में बदइंतजामी पर पुलिस एक्शन, ऑर्गेनाइजर हिरासत में     |  

संजय दत्त के लिए इस बड़े डायरेक्टर ने स्क्रिप्ट कर ली है तैयार

संजय गुप्ता और संजय दत्त, जिन्होंने कई सालों तक बॉलीवुड में साथ काम किया है. दोनों सालों बाद एक बार फिर पर्दे पर वापसी करने की तैयारी कर रहे हैं. वो अपनी इंटेंस और फैशनेबल फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. अब संजय गुप्ता फिर से संजय दत्त के साथ फिल्म बनाना चाहते हैं यानी जोड़ी को दोबारा साथ काम करते देखने का इंतजार अब खत्म होने वाला है. क्योंकि गुप्ता ने दत्त के लिए एक फिल्म की स्क्रिप्ट भी तैयार कर ली है.