Breaking News

हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |   लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में दोपहर 1 बजे तक 40.32% मतदान     |   ग्वालियर में रिटायर्ड जवान ने तीन लोगों को गोली मारी, बिजली का तार लगाने को लेकर हुआ था विवाद     |   सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |  

बिहार राज्यों के सभी थानों में महिला सिपाहियों के लिए अलग से होगा बैरक, अत्याधुनिक सुविधाओं से होगा लैस

Bihar Police: बिहार राज्य के सभी थानों में महिला सिपाहियों के लिए अलग से बैरक का निर्माण होगा, यह बैरक सभी प्रकार के अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। इसके साथ ही साथ जिन थानों में नये भवनों का निर्माण हो रहा है, उन थानों में एक फ्लोर महिला सिपाहियों के लिए आवंटित होगा।

इस फ्लोर पर महिला सिपाहियों के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जैसे शौचालय कीचेन, बच्चों के रहने की भी व्यवस्था होगी। इसके तहत पुलिस महानिरीक्षक भवन निर्माण विभाग विनय कुमार बगहा पहुँचे, जहां उन्होंने यूपी और नेपाल सीमा पर महिला सिपाहियों के लिए बनेगा अलग से बैरक बनाने को लेकर बात कही.

विनय कुमार ने बगहा पुलिस केंद्र के लिए चयनित भूमि का भी निरीक्षण किया औऱ भवन विहिन थानों के संबंध में पुलिस पदाधिकारीयों से आवश्यक जानकारी ली। इस अवसर पर अपर पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार चौधरी व SDPO सहित पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि बगहा में कई थानों के अपने निजी भवन नहीं हैं, इनमें भैरोगंज व पटखौली सरीखे कई थाना शामिल हैं, जिन्हें जल्द ही अपना भवन नसीब होगा।  

दूसरी तरफ थाना भवन के रख रखाव व साफ सफाई को लेकर सभी थानाध्यक्षों को अलग से राशि दी जायेगी, बता दें कि सूबे में पहले थाना भवनों के रखरखाव साफ-सफाई आदि को लेकर सरकार की ओर से कोई राशि उपलब्ध नहीं कराई जाती थी। जिस कारण थानों की सफाई व रख रखाव को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को परेशानी होती थी, लिहाजा अब सरकार की ओर से सभी थानों की सफाई, खिड़की दरवाजों की मरम्मती, शौचालय की साफ-सफाई को लेकर थानाध्यक्षों को अलग से राशि उपलब्ध कराई जाएगी। जिससे थाना भवनों की सफाई व उसकी मरम्मती पर यह राशि खर्च हो सके औऱ पुलिस जवानों के अलावा अधिकारियों समेत आम आवाम को कोई दिक्कतें न हों।