Breaking News

हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |   लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में दोपहर 1 बजे तक 40.32% मतदान     |   ग्वालियर में रिटायर्ड जवान ने तीन लोगों को गोली मारी, बिजली का तार लगाने को लेकर हुआ था विवाद     |   सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |  

फेस्टिव सीजन में महंगाई से मिलेगी राहत, सरकार ने कर दिए ये इंतजाम इन चीजों के नहीं बढ़ेंगे दाम

फेस्टिव सीजन में आम जनता को खुशखबरी मिल सकती है. इस दौरान किचन की और खाने-पीने की कई चीजें सस्ती हो सकती हैं. फेस्टिव सीजन में आटा, चावल, दाल, तेल और चीनी की कीमतों में कोई इजाफा नहीं होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि सरकार ने इनकी आपूर्ति को पूरा करने और महंगाई कंट्रोल करने के लिए कई बड़े फैसले लिए हैं. सरकार ने इन सामानों के एक्सपोर्ट पर बैन लगा दिया है और स्टॉक ​होल्डिंग लिमिट लगा दी है. इसके अलावा मार्केट में गेहूं, चावल, चना और प्याज को उतारने का फैसला किया है. सरकार के इन सभी फैसलों का फायदा त्योहारों में आम जनता को होगा.