Breaking News

ईरान का पलटवार, इजरायल पर दागे 100 से अधिक ड्रोन     |   सऊदी अरब ने ईरान पर इजरायली हमलों की निंदा की     |   एअर इंडिया हादसे पर पीएम मोदी की उच्चस्तरीय बैठक, मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों संग की समीक्षा     |   गुजरात: अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी     |   इजरायल के हमले में ईरान के चीफ ऑफ स्टाफ मोहम्मद बाघेरी की मौत     |  

जम्मू-कश्मीर और इंटरनेशनल बॉर्डर के इलाकों में बीती रात रही शांति

जम्मू-कश्मीर और इंटरनेशनल बॉर्डर से लगे अन्य इलाकों में बीती रात काफी शांतिपूर्ण रही। किसी भी तरह की घटना की खबर नहीं है। ये हाल के दिनों में पहली शांत वाली रात है। भारतीय सेना की तरफ से ये जानकारी सामने आई है। यानी बीती रात पाकिस्तान की तरफ से किसी तरह के हमले की बात सामने नहीं आई है। भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ऐलान हो चुका है और आज भारत और पाकिस्तान के DGMO (डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस) के बीच बातचीत भी होनी है। 

भारतीय सेना ने बताया, 'जम्मू-कश्मीर और अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे अन्य इलाकों में रात शांतिपूर्ण रही। किसी घटना की खबर नहीं है, हाल के दिनों में यह पहली शांत रात है। 10 मई को पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारत के डीजीएमओ को फोन कर सीजफायर की पेशकश की थी। इसके बाद सीजफायर कर दिया गया था। लेकिन कुछ घंटों बाद ही पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ दिया, जिसके बाद विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने शनिवार की देर रात संवाददाताओं को बताया था कि पाकिस्तान से इन उल्लंघनों को समाप्त करने के लिए उचित कदम उठाने और स्थिति से गंभीरता और जिम्मेदारी के साथ निपटने का आह्वान किया गया है।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया था। हालांकि अब उम्मीद है कि दोनों देशों के बीच शांति कायम होगी। आज दोनों देशों के DGMO के बीच बातचीत होगी।