Breaking News

IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |   ED द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर SC में आज सुनवाई     |   राहुल गांधी आज रायबरेली में करेंगे प्रचार     |   मुंबई के वसई में सभा को संबोधित करेंगे अमित शाह     |  

धमतरी के सेमरा गांव में एक हफ्ता पहले ही होली मनाने की है परंपरा

होली के पावन पर्व को अब कुछ ही दिन बचे है, कई जगह तो अभी से ही लोगों ने होली खेलनी शुरू कर दी है।  छत्तीसगढ़ के सेमरा गांव के लोगों ने पारंपरिक रूप से होली से पहले ही होली मना ली है। यहां मान्यता है कि सदियों पहले जब देवता पहली बार उनके गांव में आए थे तब देवताओं ने गांव के लोगों को कुछ त्योहार एक हफ्ता पहले ही मनाने को कहा था। 

ग्रामीणों के मुताबिक ये परंपरा चार त्योहारों पर लागू होती है। इस साल जहां देश के बाकी हिस्सों में 25 मार्च को होली मनाई जाएगी, वहीं सेमरा के लोगों ने परंपरा के मुताबिक होली को एक सप्ताह पहले यानि 18 मार्च को ही मन लिया।