Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

छत्तीसगढ़ में खून के रिश्ते की लड़ाई में चाचा भतीजे की टाईट है फाइट

 छत्तीसगढ़ विधानसभा  चुनाव का मुकाबला अपने आपमे बेहद अहम और दिलचस्प है. क्योंकि एक तो यहां की सत्ता पर कांग्रेस काबिज है। यहीं भी कांग्रेस और बीजेपी का आर पार वाला मामला है काग्रेंस अपनी सत्ता कयाम रखना चाहती है तो वहीं इस बार बीजेपी यहां अपनी जमीन जमाने के प्रयास मे लगी हुई है यहां का मालला बेहद  ही दिलचस्प है एक तरह जहां खुद सीएम  बघेल सीट  से चुनाल लड़ रहे है तो वहीं  बेजपी उनके खिलाफ उन्हीं के भतीजे  विजय बघेल को सियासी रण में आर पार खड़ा किया है। ऐसे  में मामला और भी गरम बना हुआ है। राजनिति की लड़ाई में ऱिश्ता खून का भी है। चाचा भतीजा की लड़ाई है यहां पर ऐसे में ये सीट हॉटसीट मानी जा रही है।

 एक तरफ जहां कांग्रेस के लिए अपनी अपनी सरकार कायम रखनी है और भतीजे से सामना है। ऐसे में  यहां पर अगर कांग्रेस हारती है तो यहां गहलोत की साख पर सवाल उठने लगेंगे और वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के लिए इस हॉटसीट पर आना और सीएम के भतीजे को चाचा के खिलाफ उतारना ये भी अपने आप मे बेहद खाश माना जा रहा। दोनों के लिए यहां पर संघर् है। आपसी टकरार है रिश्तों की तकरार है। लेकिन अब तक कि आए रूझानों की बात करें तो यहां पर दोनों ही एक दूसरे का मात देने में लगे हुए कभी कांग्रेस आगे तो कभी बीजेपी आगे चल रही है अभी तक रे रूझानों  में सीएम बघेल के 13 मेंसे 10 मंत्री पीछे  चल रहे हैं।