Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

खत्म हुआ इंतजार, 4 साल बाद JNU में होंगे छात्र संघ के चुनाव

देश में एक तरफ लोकसभा चुनाव को लेकर हलचल है तो वहीं अब जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में छात्र संघ (JNUSU) का चुनाव होने जा रहा है. चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया गया है, जिसके मुताबित इसी महीने 22 मार्च को छात्र संघ का चुनाव होगा. जिसके नतीजे 24 मार्च को घोषित किए जाएंगे. चार साल बाद ये चुनाव होने जा रहे हैं.

जेएनयू की इलेक्शन कमेटी ने छात्र संघ चुनावों की घोषणा की. जानकारी के मुताबिक 11 मार्च को वोटर लिस्ट तैयार होगी जिसके बाद 14 मार्च से उम्मीदवारों का नामांकन शुरू होगा. मतदान दो चरणों में कराए जाने का फैसला किया गया है. सुबह 9 से 1 और दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक दो चरणों में होगा. ये चुनाव बैलेट पेपर से ही कराएंगे.