Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

बस्तर दशहरा उत्सव में जोगी बिठाई की परंपरा पूरी, जानिए क्यों हल्बा जाति के युवक को गड्ढे में बैठाते हैं?

छत्तीसगढ़ में 75 दिनों तक चलने वाले बस्तर के दशहरा को 'जोगी बिठाई' के पालन के साथ दुनिया का सबसे लंबा दशहरा उत्सव माना जाता है। परंपरा के मुताबिक हल्बा समुदाय के एक युवक को नौ दिनों के लिए एक गड्ढे में बैठाया जाता है और उसके सामने एक लकड़ी का तख्ता रखा जाता है ताकि वह उस पर अपने हाथ और सिर रखकर आराम कर सके।

दशहरा से नौ दिन पहले पहले जोगी बिठाई की परंपरा निभाई जाती है। इसके तहत जोगी को योगी माना जाता है और उसे नौ दिनों तक व्रत रहना होता है। परंपरा के मुताबिक जोगी से सफलता के लिए आशीर्वाद भी मांगा जाता है। 75 दिनों के उत्सव के दसवें दिन बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा त्योहार मनाया जाता है।