Breaking News

IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |   ED द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर SC में आज सुनवाई     |   राहुल गांधी आज रायबरेली में करेंगे प्रचार     |   मुंबई के वसई में सभा को संबोधित करेंगे अमित शाह     |  

असम के बारपेटा से झारखंड के जामताड़ा तक फैला है अपराधियों का जाल, छह साइबर अपराधी गिरफ्तार

Cyber Crime: साइबर अपराधियों ने पूरे देश में संगठित तरीके से जाल बिछा रखा है। पश्चिम बंगाल और झारखंड की सीमा पर जामताड़ा से साइबर क्राइम सिंडिकेट को कंट्रोल किया जाता है। असम के बारपेटा जिले में अल्पसंख्यक समुदाय के युवाओं की मदद से झारखंड की सीमावर्ती जिले जामताड़ा में साइबर आपराध का बड़ा जाल बिछ गया है।

असम के बारपेटा के साइबर अपराधियों का अब झारखंड के जामताड़ा से भी सीधा कनेक्शन सामने आया है। ये जानकारी बारपेटा पुलिस की जांच में सामने आई है। बारपेटा पुलिस ने छह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से जमताड़ा के तीन और बारपेटा के तीन अपराधी हैं।  

कुछ दिन पहले बारपेटा के रहने वाले स्वास्थ्य विभाग के एक रिटायर्ड अधिकारी के खाते से 30 लाख रुपये उड़ा लिए गए थे ।
इस साइबर क्राइम के खिलाफ बारपेटा सदर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था। मामले की बारपेटा पुलिस ने जांच शुरू की, तो बारपेटा पुलिस को जानकारी मिली कि  साइबर अपराध में झारखंड के जमताड़ा के रहने वाले तीन लोग भी शामिल हैं। 

पुलिस ने इन तीनों साइबर अपराधियों की तलाश शुरू कर दी। बारपेटा पुलिस ने साइबर अपराधियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया था।

जामताड़ा के तीन साइबर अपराधियों से एटीएम कार्ड बेचने के बहाने संपर्क किया गया था। जहां साइबर क्रिमिनल सर्कल को एटीएम और सिम कार्ड लेने के लिए बारपेटा आने को कहा गया, वहीं शातिर अपराधी असम के बजाय पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में मिलने की पेशकश करने लगे। 

निर्धारित दिन पर, बारपेटा पुलिस की एक टीम सिलीगुड़ी के लिए रवाना हुई और तीन साइबर अपराधियों तमेज़ उद्दीन, मुस्तकीम मियां और अफ़ज़ल अंसारी को गिरफ्तार करने में कामयाब रही। गिरफ्तार तीनों अपराधियों के पास से पुलिस ने सात मोबाइल फोन और 11 एटीएम कार्ड बरामद किये हैं।

जामताड़ा के तीन साइबर अपराधियों के कबूलनामे के आधार पर बारपेटा पुलिस ने साइबर अपराध में शामिल बारपेटा के रहने वाले जेहरुल इस्लाम, रकीबुल इस्लाम उर्फ ​​रॉकी और हबीलुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया।

ये आपराधिक गिरोह देश भर में अलग-अलग लोगों को फर्जी खातों और पासबुक के जाल में फंसाकर लाखों रुपये लूट रहा था। पुलिस सूत्रों ने कहा कि साइबर अपराध के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।