Breaking News

दिल्ली में आज छाई रही धुंध, वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब'     |   जुबीन गर्ग की सिंगापुर में हुई हत्या, 8 Dec तक दाखिल की जाएगी चार्जशीट: CM हिमंता     |   लखनऊ: D.El.Ed. एग्जाम का पेपर लीक करने और नकल कराने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार     |   भारत-न्यूजीलैंड मुक्त व्यापार समझौते पर चौथा दौर की वार्ता ऑकलैंड में शुरू हुई     |   मेहुल चोकसी ने बेल्जियम कोर्ट के आदेश के खिलाफ दायर की अपील     |  

Stock Market: शेयर बाजार में दो दिन की गिरावट थमी, सेंसेक्स 40 अंक की बढ़त के साथ हुआ बंद

Stock Market: स्थानीय शेयर बाजार में पिछले दो कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर सोमवार को रोक लगी और इक्विटी बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। चुनिंदा वाहन और बैंक शेयरों में खरीदारी से बाजार में तेजी आई जिससे 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स करीब 40 अंक बढ़कर 83,978 पर जबकि 50 शेयरों वाला एनएसई 41 अंक चढ़कर 25,763 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, इटरनल लिमिटेड, भारतीय स्टेट बैंक और भारती एयरटेल सबसे ज्यादा बढे , जबकि मारुति सुजुकी, आईटीसी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, लार्सन एंड टुब्रो और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड सबसे ज्यादा गिरे।

क्षेत्रीय स्तर पर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, दूरसंचार, रियलिटी, स्वास्थ्य सेवा, तेल और गैस शेयरों ने बाजार की गति को आगे बढ़ाया, जबकि उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएँ, आईटी और एफएमसीजी शेयरों ने बाजार को नीचे खींचा।

सियोल के कोस्पी और हॉन्गकॉन्ग के हैंग सेंग सहित लगभग सभी एशियाई बाजार बढ़त के साथ जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट गिरावट के साथ बंद हुआ। जापान के बाजार छुट्टी के कारण बंद रहे।

यूरोपीय बाजार सोमवार को मिले-जुले रुख के साथ कारोबार कर रहे थे। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 6,769 करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयर बेचे।