Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

तमिलनाडु वन विभाग ने चार हाथियों के साथ किया मार्च, जंगली हाथियों से लोगों को अलर्ट किया

तमिलनाडु वन विभाग ने सोमवार को जंगली हाथियों के मूवमेंट के बारे में जनता को सतर्क करने के लिए बंडालूर शहरी क्षेत्र में चार कुमकी हाथियों के साथ मार्च किया। दरअसल कट्टाई कोम्पन और बुलेट हाथी नाम के दो हाथी लगातार संपत्तियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं और बंडालूर, नीलगिरि के कई क्षेत्रों के निवासियों पर हमला कर रहे हैं, जिससे लोग दहशत में हैं। 

नीलगिरी जिले, गुडलूर और बंडालूर क्षेत्रों में जंगली हाथियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वन विभाग का कहना है कि पिछले एक महीने से घर तोड़ने और लोगों पर हमला करने जैसी घटनाओं में ये कटाई कोम्बन और बुलेट नाम के दोनों हाथी शामिल रहे हैं।

इन हाथियों के हमले से दो लोगों की मौत भी हो चुकी है। इन हाथियों को नियंत्रित करने के लिए और खदेड़ने के लिए मुदुमलाई टाइगर रिजर्व हाथी शिविर से चार कुमकी हाथियों श्रीनिवासन, बोम्मन, वसीम और विजय को बुलाया गया है।