Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

सूर्यकुमार-कुलदीप यादव रोहित शर्मा को दे रहे टेंशन, रात की नींद भी हुई गायब

टीम इंडिया वर्ल्ड कप-2023 में अपने अभियान की शुरुआत रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से करेगी. ये मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा. टीम इंडिया इस अहम मुकाबले में बुलंद हौसले के साथ उतरेगी, क्योंकि हाल में समाप्त हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से शिकस्त दी थी. टीम इंडिया ने सीरीज के पहले दो मैचों में जीत हासिल की थी. ये कमाल टीम इंडिया ने तब किया जब रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज नहीं थे. उन्हें शुरुआती दो मैचों के लिए आराम दिया गया था. केएल राहुल टीम के कप्तान थे. हालांकि अब एक नया टूर्नामेंट है और टीम इंडिया तरोताजा होकर मैदान पर उतरेगी. इस मुकाबले के लिए कप्तान रोहित शर्मा की सबसे बड़ी टेंशन ये होगी, वो प्लेइंग 11 में किन खिलाड़ियों को जगह दें और किसे बाहर रखे.