Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

सुनील जाखड़ ने कनाडाई पीएम पर साधा निशाना, कहा- ट्रुडो वोट बैंक की राजनीति कर रहे

Punjab News: भारत और कैनेडा बीच लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है। ऐसे में पंजाब बीजेपी के प्रधान सुनील जाखड की तरफ़ से चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर कहा गया कि भारत सरकार ने कनाडा में वीजा पर रोक लगाने के बाद हमने एक हेल्पलाइन नम्बर जारी करने का फैसला किया है इसके अलावा पंजाब बीजेपी विदेश मंत्रालय के साथ मिलकर जो लोग या कुछ छात्र जो कनाडा जाना चाहते हैं उनकी मदद करने के लिए काम करेंगे।

सुनील जाखड़ ने इस दौरान कहा कि पहले दिन से मेरी गुजारिश रही है की इस मुद्दे को लेकर जल्दी हल निकालें। वहीं कनाडा के प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि एक शख्स की अपनी राजनीतिक इच्छा के लिए ऐसा नहीं होनी चाहिए और जिस तरह से विदेश नीति में उनकी स्थानीय राजनीति है उसमे बुरा दौर सामने दिखाई देता है और दोस्त देश के साथ जो उन्होंने गलत व्यवहार किया है उसमे भारत को लेकर सही नहीं किया।

ट्रुडो की स्पीच को सुने तो उसमे सबूतों के आधार पर नहीं बल्कि आरोपों के आधार पर बात की थी। जो सही नहीं है और कुछ लोगों के कहने पर जो बात की वह सही नहीं और जल्द इसका हल निकलेगा। जो आतंकवाद, आतंकवाद ही रहता है उसका मजहब नहीं होता।

वहीं सुनील जाखड ने कहा कनाडा में बीते कल जो गैंगस्टर मारा गया तो उसके लिए किसे कहेंगे और भारत आतंकवाद के खिलाफ है और रहेगा। वहीं हमे छुप कर मारने की जरूरत नहीं हम दुश्मन को बालकोट की तरह मारते हैं। शाम को जैसे ट्रुडो को रिलाइज हुआ तो उन्हे बयान नर्म किया ट्रुडो वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं बल्कि देश अपने लोगो की सुरक्षा के लिए चिंतित है।

वहीं सुनील जाखड ने आगे कहा कनाडा का वीजा बंद नहीं किया बल्कि सस्पेंड किया है जिस तरह आतंकवाद को वह बढ़ावा दे रहे है तो उसके लिये मेकनिजिम बनाया जायेगा ताकि गलत लोग कनाडा से वीजा लगवा कर न भारत में घुस आए।

वहीं पंजाब बीजेपी के प्रधान सुनील जाखड ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान कहा कि 26 सितम्बर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अमृतसर आ रहे हैं मुख्यमंत्रियों की नॉर्थ जोनल बैठक में हिस्सा लेंगे। इसके बाद अमित शाह फिरोजपुर में पीजीआई के सेटेलाइट सेंटर का उद्घाटन भी करेंगे। इसका उद्घाटन पिछले साल प्रधानमंत्री को करना था लेकिन उस वक्त वो वहां पहुंच नहीं पाए थे।