Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

अचानक बजने लगी फोन में तेज घंटी, जानिए बार-बार क्यों भेजा जा रहा है ये अलर्ट

क्या आपके स्मार्टफोन में भी तेज घंटी बजी है। अगर हां तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। आज भारत सरकार की ओर से 11 बज कर 40 मिनट पर मोबाइल में एक अलर्ट जारी किया गया है। फोन में अचानक तेज बजी घंटी के बाद हर कोई सतर्क हो गया है। फोन पर भेजा गया यह अलर्ट एक इमरजेंसी टेस्ट अलर्ट था। यह अलर्ट भारत सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के माध्यम से भेजा गया है। इस अलर्ट को सैंपल टेस्टिंग कहा जा सकता है।

इस अलर्ट को राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के अखिल भारतीय आपदा अलर्ट को जांचने के लिए भेजा जा रहा है। यह पहली बार नहीं है, जब इस तरह का अलर्ट एक साथ सभी फोन में भेजा गया है। पहली बार अगस्त में भी इस तरह का अलर्ट भेजा गया था। वहीं अब तक यह 6वीं बार है, जब ऐसा अलर्ट भेजा गया है। दरअसल, इस तरह के अलर्ट को एक साथ फोन में भेजा जा रहा है ताकि, देश में किसी एमरजेंसी की स्थिति में सब को एक साथ सूचित किया जा सके। यह अलर्ट भारतीय दूरसंचार विभाग और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से भेजा जा रहा है।