Breaking News

गुजरात: AAP विधायक चैतर वसावा की जमानत अर्जी पर 10 जुलाई को सुनवाई होगी     |   दिल्ली में 9 जुलाई के भारत बंद का कोई असर नहीं होगा- CTI चेयरमेन बृजेश गोयल     |   लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदाता सूची अपडेशन जरूरी है- CEC ज्ञानेश कुमार     |   दिल्ली में ओवरएज्ड वाहनों पर फ्यूल बैन हटा, 1 नवंबर से NCR के सभी जिलों में लागू होगा नियम     |   चिली के राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी, बोले- दोनों देशों की दोस्ती और मजबूत हो रही     |  

पश्चिम एशिया में तनाव से शेयर बाजार दूसरे दिन भी गिरा, सेंसेक्स 573 अंक फिसला

कमजोर वैश्विक बाजारों और ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों पर इजराइली हमले के बाद कच्चे तेल की कीमतों में उछाल आने से शुक्रवार को स्थानीय शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन गिरावट पर रहे। गुरुवार को अहमदाबाद में 242 यात्रियों को लेकर लंदन जा रहे एयर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से भी विमानन क्षेत्र पर असर पड़ा जिसमें स्पाइसजेट और इंटरग्लोब एविएशन के शेयरों में 5 से 6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 573 अंक गिरकर 81,118 पर जबकि एनएसई निफ्टी 169 अंक टूटकर 24,718 पर बंद हुआ। सेंसेक्स पैक में अडाणी पोर्ट्स, आईटीसी, भारतीय स्टेट बैंक, इंडसइंड बैंक और एचडीएफसी बैंक सबसे ज्यादा गिरे जबकि टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, मारुति सुजुकी और सन फार्मा बढ़त के साथ बंद हुए।

हेल्थकेयर और रियलिटी को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर के शेयरों में गिरावट रही। बैंक, मेटल, एफएमजीसी, ऑयल एंड गैस, पावर, ऑटो और मीडिया शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई। जापान के निक्केई, हॉन्गकॉन्ग के हैंग सेंग, इंडोनेशिया के जकार्ता कंपोजिट, सियोल के कोस्पी और चीन के शंघाई कंपोजिट सहित सभी एशियाई बाजार गिरावट के साथ बंद हुए।

शुक्रवार को यूरोपीय बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। गुरुवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को 3,831 करोड़ रुपये से ज्यादा की इक्विटी बेची।