Breaking News

हर्ष सांघवी को गृह, कनुभाई को वित्त विभाग.... गुजरात के नए मंत्रियों का पोर्टफोलियो आया सामने     |   केंद्र सरकार ने लेह हिंसा की घटना की न्यायिक जांच का आदेश दिया     |   गुजरात मंत्रिमंडल विस्तार: नए मंत्रियों को पोर्टफोलियो आवंटित किए गए     |   गुजरात: मंत्रिमंडल विस्तार के बाद CM पटेल ने पहली कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की     |   बिहार: महागठबंधन में तकरार बरकरार, कई सीट पर घटक दलों के उम्मीदवार आमने-सामने     |  

शेयर बाजारों में तीसरे दिन भी तेजी, बैंकिंग-पेट्रोलियम शेयरों में तेजी से सेंसेक्स 484 अंक चढ़ा

Stock Market: प्रमुख बैंकों और पेट्रोलियम शेयरों में खरीदारी और विदेशी कोषों की लिवाली के दम पर घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुए। ताजा विदेशी पूंजी प्रवाह ने भी बाजार में आशावाद को बढ़ाया। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 484 अंक चढ़कर 83,952 पर जबकि 50 शेयरों वाला एनएसई 124 अंक बढ़कर 25,709 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, आईटीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर सबसे ज्यादा चढ़े। जबकि इंफोसिस, एचसीएल टेक, इटरनल लिमिटेड, टेक महिंद्रा और टाटा स्टील के शेयर सबसे ज्यादा लुढ़के।

क्षेत्रीय मोर्चे पर एफएमसीजी, उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं, ऑटो, निजी क्षेत्र के बैंक, स्वास्थ्य सेवा, तेल एवं गैस और वित्तीय सेवा शेयरों ने बाजार की रफ्तार को आगे बढ़ाया। जबकि आईटी, पूंजीगत वस्तुएं, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक और धातु शेयरों में नरमी रही। जापान के निक्केई, चीन के शंघाई कम्पोजिट, हॉन्गकॉन्ग के हैंग सेंग सहित लगभग सभी एशियाई बाजार गिरावट के साथ जबकि सियोल का कोस्पी मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ।

यूरोपीय बाजार शुक्रवार को गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुए। विदेशी संस्थागत निवेशक गुरुवार को शुद्ध खरीदार रहे और उन्होंने 997 करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयर खरीदे।