आईटी शेयरों में बिकवाली और अमेरिका-भारत व्यापार वार्ता के नतीजे से पहले निवेशकों के वेट एंड वॉच मोड में बने रहने के कारण गुरुवार को इक्विटी बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई।
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 375 अंक गिरकर 82,259 पर जबकि 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 100 अंक लुढ़ककर 25,111 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में इंफोसिस, एचसीएल टेक, इटरनल, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एक्सिस बैंक भी लुढ़के।
हालांकि, टाटा स्टील, ट्रेंट, टाइटन और टाटा मोटर्स के शेयर चढ़े। बाजार के जानकारों के मुताबिक ताजा विदेशी पूंजी निकासी और कमजोर तिमाही आय ने निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया है।
क्षेत्रीय मोर्चे पर आईटी, बैंकिंग और सेवाओं ने बाजार को खींचा जबकि रियलिटी, मेटल और कंज्यूमर ड्यूरेबल शेयरों ने समर्थन हासिल किया। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई और चीन का शंघाई कम्पोजिट सकारात्मक दायरे में जबकि हॉन्गकॉन्ग का हैंगसैंग गिरावट के साथ बंद हुआ।
बुधवार को यूरोपीय बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। अमेरिकी बाजार भी बढ़त के साथ ही बंद हुए। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 1,858.15 करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयर बेचे।