Breaking News

हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |   लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में दोपहर 1 बजे तक 40.32% मतदान     |   ग्वालियर में रिटायर्ड जवान ने तीन लोगों को गोली मारी, बिजली का तार लगाने को लेकर हुआ था विवाद     |   सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |  

सोनिया-प्रियंका का नागपुर दौरा रद्द

कांग्रेस के 139वें स्थापना दिवस पर आज महाराष्ट्र के नागपुर में कांग्रेस की महारैली है. इस रैली में राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे समेत कांग्रेस के दिग्गज नेता जुट रहे हैं. वहीं, इस बीच खबर है कि सोनिया और प्रियंका गांधी का नागपुर दौरा रद्द हो गया है. दोनों नेता इस रैली में उपस्थित नहीं रहेंगी. दरअसल, पहले दोनों नेताओं के रैली में शामिल होने की खबर थी. लेकिन बाद में किसी कारणवश उनका दौरा रद्द हो गया.

कांग्रेस नागपुर यानी आरएसएस के गढ़ से लोकसभा चुनाव प्रचार की शंखनाद करने जा रही है. पार्टी के 139 वे स्थापना दिवस पर ‘हैं तैयार हम’ रैली से चुनाव प्रचार की शुरुआत कर रही है. दोपहर तीन बजे से नागपुर के उमरेड में सभा शुरू होगी. राहुल गांधी, मल्लीकार्जुन खरगे, कांग्रेस के सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री इस महासभा में उपास्थित रहेंगे.