पुत्र के लिए पिता, दुनिया की वो सुरक्षित कवच है, जो उसे दुनिया की मुसीबतों से न सिर्फ बचाता है बल्कि उसे भविष्य में आने वाले सभी समस्यों से लड़ने की कला भी सीखाता है. हालांकि, झारखंड में एक कलयुगी बेटे ने रिश्तों को तार-तार करते हुए, सरकारी नौकरी और मुआवजे की राशि हड़पने के लिए अपने ही पिता की सुपारी दे दी. बेटे ने पिता की हत्या की साजिश रची और उन पर दनादन गोलियां चलावा दीं. हालांकि, इस साजिश में वो कामयाब नहीं हो सका. फिलहाल घायल पिता अस्पताल में मौत से जंग लड़ रहे हैं.
सरकारी नौकरी पाना चाहता था बेटा, सुपारी देकर पिता पर चलावा दी गोली
You may also like

श्रीकृष्ण जन्मभूमि और जामा मस्जिद मामले में 11 दिसंबर को सुनवाई.

जुलाई से सितंबर में 7.6 फीसदी की रफ्तार से दौड़ी इकॉनमी, जारी हुए आंकड़े.

अरुणाचल प्रदेश सरकार ने नौकरशाही में किया फेरबदल.

रेलवे में नई भर्ती को लेकर उम्मीदवारों ने फिर छेड़ा डिजिटल आंदोलन.
