Breaking News

राजस्थान का एग्जिट पोल: भाजपा को 80 से 100 और कांग्रेस को मिल सकती हैं 86 से 106 सीटें     |   राजस्थान विधानसभा चुनाव: मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की मतगणना तैयारियों की समीक्षा     |   सिलक्यारा मजदूरों को यूपी लाने वाली बस मुरादाबाद के रास्ते लखनऊ पहुंचेगी     |   ASI को 11 दिसंबर तक सबमिट करनी होगी ज्ञानवापी मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट, कोर्ट नहीं देगा और वक्त     |   सिलक्यारा टनल रेस्क्यू: ऋषिकेश एम्स से सभी 41 मजदूरों को मिली छुट्टी     |  

सरकारी नौकरी पाना चाहता था बेटा, सुपारी देकर पिता पर चलावा दी गोली

पुत्र के लिए पिता, दुनिया की वो सुरक्षित कवच है, जो उसे दुनिया की मुसीबतों से न सिर्फ बचाता है बल्कि उसे भविष्य में आने वाले सभी समस्यों से लड़ने की कला भी सीखाता है. हालांकि, झारखंड में एक कलयुगी बेटे ने रिश्तों को तार-तार करते हुए, सरकारी नौकरी और मुआवजे की राशि हड़पने के लिए अपने ही पिता की सुपारी दे दी. बेटे ने पिता की हत्या की साजिश रची और उन पर दनादन गोलियां चलावा दीं. हालांकि, इस साजिश में वो कामयाब नहीं हो सका. फिलहाल घायल पिता अस्पताल में मौत से जंग लड़ रहे हैं.