Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

100 टन मक्के के ढेर में दबकर सात मजदूरों की मौत, पुलिस ने एक शख्स को किया रेस्क्यू

कर्नाटक के विजयपुर में एक बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, अलियाबाद औद्योगिक क्षेत्र में एक निजी खाद्य प्रसंस्करण इकाई के गोदाम में एक मशीन ढह जाने से लगभग 100 टन मकई के ढेर के नीचे फंसने से बिहार के सात मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को इस घटना की जानकारी दी है।

विजयपुर सोनावणे के पुलिस अधिक्षक ऋषिकेश भगवान ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, "तीन लोग घायल हो गए, लेकिन वे फंसे नही थे। फंसे हुए लोगों में से एक को बचा लिया गया, जबकि सात की मौत हो गई। वे सभी मजदूर हैं।" घटना सोमवार शाम की है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि तलाश एवं बचाव अभियान के दौरान सात मजदूरों के शव बाहर निकाले गए, जबकि एक व्यक्ति को बचा लिया गया है। एक अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "मक्के की प्रोसेसिंग करने वाली मशीनों में मक्के से भरे फनल लगे होते हैं, जो बहुत भारी होते हैं। इसके आंशिक रूप से ढह जाने से इसके नीचे काम कर रहे मजदूर फंस गए। ये मजदूर 100 टन मक्के के नीचे फंस गए।"