Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी ने रिकॉर्ड बढ़त दर्ज की, एशियन पेंट्स समेत इन शेयरों में आई गिरावट

Business News: वैश्विक बाजारों में तेजी और ताजा विदेशी निवेश से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 255.46 अंक चढ़कर 67,774.46 अंक के नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। निफ्टी 70.05 अंक की बढ़त के साथ 20,173.15 अंक के अपने नए लाइफटाइम पीक पर पहुंच गया।

सेंसेक्स की कंपनियों में एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा मोटर्स, विप्रो, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर फायदे में रहे। वहीं एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाइटन और एक्सिस बैंक के शेयरों में गिरावट रही।

एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। गुरुवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 294.69 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इन्फोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एलएंडटी, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक जैसी बड़ी कंपनियों की भागीदारी से बाजार में तेजी आई है।