Breaking News

हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |   लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में दोपहर 1 बजे तक 40.32% मतदान     |   ग्वालियर में रिटायर्ड जवान ने तीन लोगों को गोली मारी, बिजली का तार लगाने को लेकर हुआ था विवाद     |   सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |  

पद त्याग कर बचाई सरकार, पार्टी ने राज्यसभा उम्मीदवार बनाकर दिया इनाम

देश में इन दिनों चुनावी माहौल चल रहा है. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. इस बीच झारखंड में राज्यसभा चुनाव को लेकर तैयारियां की जा रहा है. सूबे में दो सीटों पर राज्यसभा चुनाव होना है. जिसके लिए इंडिया गठबंधन और एनडीए गठबंधन ने अपने-अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं. दोनों ही खेमे अपने अपने उम्मीदवारों की जीत का दावा कर रहे है.

इंडिया गठबंधन की तरफ से सरफराज अहमद को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं बीजेपी ने राज्यसभा प्रदेश के महामंत्री रहे डॉ प्रदीप वर्मा को उम्मीदवार बनाया है. दोनों ही खेमों के प्रत्याशी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे. सरफराज अहमद झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व विधायक हैं. जिन्होंने राज्य सरकार के हित में विपरीत परिस्थिति में प्लान बी के तहत विधायक पद से इस्तीफा दिया था. ऐसा माना जा रहा है कि राज्यसभा उम्मीदवार बनाकर पार्टी ने उन्हें इनाम दिया है.