Breaking News

IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |   ED द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर SC में आज सुनवाई     |   राहुल गांधी आज रायबरेली में करेंगे प्रचार     |   मुंबई के वसई में सभा को संबोधित करेंगे अमित शाह     |  

दूरस्थ गांव खटवा में मंदिर दर्शन करने पहुंचे सतपाल महाराज

जौनसार बाबर की दुर्गम क्षेत्र खटवा गांव में महासू मंदिर के दर्शन करने के लिए प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज पहुंचे, जहां उन्होंने देव दर्शन कर आशीर्वाद लिया। साथ ही ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री का भव्य रूप से स्वागत किया। 

इस दौरान कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि खटवा मंदिर को महासू धाम सर्किट से जोड़ा जा रहा है। जिससे यहां पर दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने भी मन की बात में महासू देवता का जिक्र किया, जिस कारण भव्य रूप से जागड़ा मेला का लाइव प्रसारण कर मेले को राजकीय मेला घोषित किया‌ गया। 

उन्होंने कहा कि महासू देवता के साथ ही ठडियार मंदिर को भी सर्किट से जोड़ा जा रहा है।  कहा कि महासू देवता जौनसार बाबर के इष्ट देवता है। की सरकार चारों महासू को पर्यटक स्थल से जोड़ा जा रहा है जिससे दूर-दूर से यहां पर श्रद्धालु आएंगे।