Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

छत्तीसगढ़ में भारी बारिश के बीच साल्हेवारा बांध टूटा, ग्रामीणों को सुरक्षित इलाके में पहुंचाने का काम जारी

छत्तीसगढ़ में शनिवार को भारी बारिश के बीच खैरागढ़ में साल्हेवारा बांध टूट गया। साल्हेवारा में राहत और बचाव कार्य जारी है। घटना के बाद प्रशासन ने ग्रामीणों को तत्काल सुरक्षित जगहों पर लेकर गए हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

बाढ़ का पानी आस-पास के गांवों के घरों और नाले के किनारे रिहायशी इलाकों में घुस गया। जिसके कारण से झोपड़ियां और आंगन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई कलेक्टर गोपाल वर्मा ने अलर्ट जारी करते हुए अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लिया।

कलेक्टर ने पीड़ितों के घर जाकर उनका हाल भी जाना। जिला प्रशासन ने पीड़ित परिवार के सदस्यों के लिए साल्हेवारा मंगल भवन, रीपा शेड और वन विभाग के गोदाम में रहने की व्यवस्था की है।