Breaking News

IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |   ED द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर SC में आज सुनवाई     |   राहुल गांधी आज रायबरेली में करेंगे प्रचार     |   मुंबई के वसई में सभा को संबोधित करेंगे अमित शाह     |  

डंकी से क्लैश पर सालार के प्रोड्यूसर ने कही ये बात

साल के अंत में बड़े पर्दे पर एक बार फिर बड़ी जंग होने वाली है. इस बार साउथ और हिंदी के दो सुपरस्टार आमने सामने होंगे. शाहरुख खान 21 दिसंबर को अपनी फिल्म डंकी को लेकर आ रहे हैं, जबकि प्रभास की मच अवेटेड फिल्म सालार डंकी के एक दिन बाद यानी 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फिल्म की रिलीज़ में अभी भी वक्त है, मगर दोनों फिल्मों के बीच हो रहे इस बड़े क्लैश की चर्चा ज़ोरों पर है.

सोशल मीडिया पर शाहरुख और प्रभास के फैंस एक दूसरे से भिड़े पड़े हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में भी दोनों फिल्मों के बॉक्स ऑफिस क्लैश की चर्चा हो रही है. इसके अलावा किसके हाथ ज्यादा सिनेमा स्क्रीन्स लगेंगी ये भी एक सवाल है. दोनों ही फिल्मों के मेकर्स चाहेंगे कि उन्हें ज्यादा स्क्रीन्स मिले. अब इस मामले पर सालार के प्रोड्यूसर विजय किरगंदूर ने बयान दिया है.

बातचीत जारी

विजय किरगंदूर ने एक न्यूज पोर्टल से बात करते हुए कहा, “हम लोगों ने पहले ही एग्ज़िबीटर्स और प्रोड्यूसर्स से मीटिंग कर ली है. जब हमारे पास सोलो रिलीज़ होती है तो ऑक्यूपेंसी 60-70 फीसदी होती है. कुछ स्क्रीन्स अकुआमैन को मिलेंगी, पर सालार और डंकी की बात करें तो हमें उम्मीद है कि सबसे अच्छा ये होगा कि हम 50-50 फीसदी स्क्रीन शेयर करें. अगर ऑक्यूपेंसी 90-100 फीसदी मिल जाती है तो दोनों फिल्म के लिए अच्छे नतीजे मिल सकते हैं.