Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

SPG के डायरेक्टर अरूण कुमार सिन्हा का निधन, पीएम मोदी की सुरक्षा विंग के थे प्रभारी

स्पेशल प्रोटेक्शन फोर्स (SPG) के डायरेक्टर अरूण कुमार सिन्हा का बुधवार को निधन हो गया. बताया जा रहा कि 61 वर्षीय सिन्हा को लीवर में दिक्कत के चलते 4 सितंबर को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 1987 बैच के केरल कैडर के आईपीएस अफसर रहे सिन्हा को हाल ही में एसपीजी (SPG) के निदेशक के तौर पर एक साल का एक्सटेंशन दिया गया था. 

अरुण कुमार सिन्हा मार्च 2016 से एसपीजी (SPG) के प्रमुख के रूप में काम कर रहे थे. एसपीजी (SPG) का जिम्मा प्रधानमंत्री और पूर्व पीएम की सुरक्षा का होता है. 

अरुण कुमार सिन्हा केरल में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विशेष सेवा और यातायात रह चुके हैं. इसके बाद ही उन्हें केंद्र में डेप्युटेशन पर बुलाया गया. वह सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में भी एक साल तक रहे. एके सिन्हा देश भर के पुलिस बलों से चुने गए लगभग 3000 क्रैक कमांडो की टीम का नेतृत्व भी कर चुके हैं.