Breaking News

गुजरात: AAP विधायक चैतर वसावा की जमानत अर्जी पर 10 जुलाई को सुनवाई होगी     |   दिल्ली में 9 जुलाई के भारत बंद का कोई असर नहीं होगा- CTI चेयरमेन बृजेश गोयल     |   लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदाता सूची अपडेशन जरूरी है- CEC ज्ञानेश कुमार     |   दिल्ली में ओवरएज्ड वाहनों पर फ्यूल बैन हटा, 1 नवंबर से NCR के सभी जिलों में लागू होगा नियम     |   चिली के राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी, बोले- दोनों देशों की दोस्ती और मजबूत हो रही     |  

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना, कहा- उनका तो रुदाली का रोना था

Maharashtra: शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को कहा कि उन्होंने संयुक्त रैली में "रुदाली" (पेशेवर शोकसभा) जैसा भाषण दिया। उन्होंने मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे को दो ठाकरे चचेरे भाइयों को फिर से मिलाने का श्रेय देने के लिए "धन्यवाद" दिया।

इससे पहले दिन में चचेरे ठाकरे भाइयों ने राज्य के स्कूलों में कक्षा एक से हिंदी को तीसरी भाषा के रूप में शुरू करने के लिए सरकार द्वारा पहले जारी किए गए दो सरकारी आदेशों को वापस लेने का जश्न मनाने के लिए मुंबई में विजय रैली में सार्वजनिक मंच साझा किया। सभा को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने हल्के-फुल्के अंदाज में फडणवीस को दोनों चचेरे भाइयों को साथ लाने का श्रेय दिया, जो बाल ठाकरे भी नहीं कर पाए।

मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा, "मैं उनका आभार मानता हूं, विशेषत राज ठाकरे का आभार मानता हूं कि उन्होंने सारा श्रेय मुझे दिया है, हम जोड़ने वाले हैं, तोड़ने वाले नहीं हैं। ये उनके ध्यान आया होगा। निश्चित रूप से स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे का आशीर्वाद भी मुझे ही मिला होगा क्योंकि अगर मेरे ही कारण ये दो भाई साथ में आए। देखिए इनको अलग तो मैंने नहीं किया था। आपस में झगड़कर अलग हुए थे। उनको बाहर तो उन्होंने निकाला था लेकिन अगर ऐसा हुआ है तो अच्छी बात है। लेकिन मैं ये कहना चाहता हूं कि आज का कार्यक्रम मुझे लगा था कि विजय उत्सव होगा लेकिन वो तो रुदाली का रोना था, उसमें विजय उत्सव कहीं देखने को नहीं मिला।"