Breaking News

पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |   हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |  

156 बैग में मिले 220 करोड़… ओडिशा में 3 दिनों से जारी IT रेड में क्या-क्या मिला

पिछले तीन दिनों से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ओडिशा के एक डिस्टिलरी ग्रुप (शराब बनाने वाले समूह से जुड़ी अलग-अलग कंपनियों) पर छापेमारी कर रहा है. छापेमारी के आज तीसरे दिन कैश से भरे 156 बैग बरामद किए गए हैं. डिस्टलरी ग्रुप पर टैक्स चोरी के आरोप हैं.

‘इतनी नकद बरामद होते हुए कभी नहीं देखा’

बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज पश्चिमी ओडिशा से ऑपरेट करती है और यह देश की सबसे बड़ी शराब बनाने और बेचने वाली कंपनियों में से एक है. ओडिशा के इसके बोलांगीर ऑफिस पर छापेमारी के दौरान कल ही लगभग 200 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए थे. पूर्व आईटी कमिश्नर शरत चंद्र दास ने कहा है कि यह ओडिशा में आयकर विभाग की अब तक की सबसे बड़ी नकदी जब्ती हो सकती है. दास ने कहा है कि उन्होंने राज्य में इतनी बड़ी मात्रा में नकद बरामद होते हुए कभी नहीं देखा.

धीरज साहू कांग्रेस पार्टी के नेता हैं और झारखंड से राज्यसभा सांसद हैं. साथ ही उनकी एक पहचान बिजनेसमैन की भी है. वह उद्योगपति परिवार से आते हैं. 1977 में राजनीति में आए, 1978 में जेल भरो आंदोलन के दौरान सक्रिय रहे. साल 2009 में पहली बार राज्य सभा सांसद बने थे.