Breaking News

पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |   हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |  

‘सरासर पागलपन…’ रेलवे ने रिटायरमेंट से 3 दिन पहले किया इंजीनियर का ट्रांसफर

छत्तीसगढ़ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहांरेलवे के एक कर्मचारी का उसके रिटायरमेंट से तीन दिन पहले सैकड़ों किलोमीटर दूर ट्रांसफर कर दिया गया. कर्मचारी ने इस आदेश पर नाराजगी जताते हुए रेलवे बोर्ड को एक लेटर लिखा है. साथ ही रेलवे के आदेश को ‘पागलपन’ करार दिया है.

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) के बिलासपुर मंडल के चीफ कम्युनिकेशन इंजीनियर का ट्रांसफर उनके लिए उत्पीड़न की वजह बन गया है. खबर है कि भारतीय रेलवे में काम करने वाले कर्मचारी का उसके रिटायरमेंट के तीन दिन पहले सैकड़ों किलोमीटर की दूरी पर ट्रांसफर कर दिया गया. इस आदेश से परेशान होकर उन्होंने रेलवे बोर्ड को लेटर लिखा है, जिसमें उन्होंने इसे सरासर पागलपन बताया है.