Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

राहुल गांधी ने लद्दाख में की बाइक राइडिंग, बोले- पैंगोंग लेक की तरफ जा रहा हूं

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वायनाड सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi bike ride) लद्दाख दौरे पर है. आज सुबह वह राइडर लुक में नजर आए और पैंगौंग लेक की तरफ रवाना हुए. इसके साथ ही वह राइडर्स ग्रुप के साथ कहीं पहाड़ों में जाते दिख रहे है. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती 20 अगस्त को हैं. मिली जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी अपने पिता की जयंती पैंगौंग लेक पर ही मनाएंगे. अपनी इस यात्रा को आगे बढ़ाते हुए वह कुछ दिन लद्दाख में ही ठहरेंगे. अनुच्छेद 370 और 35 (ए) के समाप्त होने औऱ जम्मू-कश्मीर से अलग होकर नया केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद राहुल की यह पहली लद्दाख यात्रा है.

इससे पहले राहुल गांधी कारगिल मेमोरियल पहुंचे वहां उन्होंने स्थानीय युवाओं के साथ संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने लेह में फुटबॉल मैच भा खेला. इससे पहले वह 2 दिन के लिए लद्दाख पहुंचे थे, लेकिन बदली योजना के अनुसार उन्होंने 25 अगस्त तक लद्दाख में रूकने की ठानी. वह 30 सदस्यीय लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद (LAHDC)-कारगिल चुनावों के लिए होने वाली कांग्रेस की बैठक में भी भाग लेंगे.
                            
राहुल गांधी गुरुवार को लद्दाख पहुंचे थे, जहां लेह हवाई अड्डे पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. हालांकि, कांग्रेस सांसद ने इस साल की शुरुआत में दो बार श्रीनगर और जम्मू का दौरा किया, लेकिन उन्होंने लद्दाख की यात्रा नहीं की. जनवरी में कांग्रेस नेता ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जम्मू और श्रीनगर का दौरा किया था. इस दौरान कांग्रेस सांसद ने वहां मौजूद कई पर्यटकों के साथ सेल्फी भी खिंचवाई थी. वह स्कीइंग करते भी देखे गए थे.