Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

प्रेशर पॉलिटिक्स में लगीं प्रियंका गांधी, अखिलेश-जयंत पर ऐसे बनाएंगी दबाव

कांग्रेस को तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. इसके साथ ही यूपी में भी उसके पास कुछ नहीं है, लेकिन उसको भी पता है कि अगर दिल्ली की सत्ता पर काबिज होना है तो हिंदी बेल्ट में अपनी ताकत बढ़ानी पड़ेगी. इसी को देखते हुए कांग्रेस 20 दिसंबर से उत्तर प्रदेश में परिवर्तन यात्रा निकाल रही है, जो पश्चिमी यूपी के 9 जिलों से होकर गुजरेगी.

यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने करीब दो दिन पहले इसकी घोषणा करते हुए बताया कि यात्रा को लेकर पूर्व कांग्रेस सांसदों और विधायकों के साथ बैठक करके रोडमैप तैयार कर लिया गया है. इस यात्रा की अगुवाई एक बार फिर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी करेंगी और उनका साथ देने के लिए राहुल गांधी भी इससे जुड़ेंगे. हालांकि कांग्रेस की इस यात्रा को बीजेपी से ज्यादा अखिलेश यादव और जयंत चौधरी पर दबाव के रूप में देखा जा रहा है.