Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

रोंगाली बिहू त्योहार की तैयारियां हुई शुरू

गोलाघाट डिस्ट्रिक्ट एसोसिएशन के असम छात्र परिषद की तरफ से रोंगाली बिहू त्योहार से पहले एक वर्कशॉप कराया गया। इसमें स्कूली छात्रों को बेहतरीन ट्रेनरों की देख-रेख में असम के मशहूर डांस बिहू की ट्रेनिंग दी गई। वर्कशॉप में हिस्सा लेने वाली स्कूली छात्राएं बिहू डांस सीखने के लिए काफी जोश में दिखीं। अब उन्हें रोंगाली बिहू त्योहार का इंतजार है ताकि वे अपने हुनर को लोगों के सामने पेश कर सकें। रोंगाली बिहू असमिया नया साल शुरू होने और बसंत के मौसम की शुरुआत का प्रतीक है। लोगों के मुताबिक धर्म और जाति की दूरियों को भुलाकर सभी लोग मिल-जुल कर त्योहार मनाते हैं। पारंपरिक तौर से अप्रैल के मध्य में मनाया जाने वाला रोंगाली बिहू त्योहार सात दिनों तक चलता है। इस साल ये 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक मनाया जाएगा।