Breaking News

IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |   ED द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर SC में आज सुनवाई     |   राहुल गांधी आज रायबरेली में करेंगे प्रचार     |   मुंबई के वसई में सभा को संबोधित करेंगे अमित शाह     |  

चेन्नई सुपर किंग्स के साथ मैच से पहले सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाजों की तैयारी

हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के साथ है। सनराइजर्स हैदराबाद अपने घरेलू मैदान में खेलने वाले दूसरे मैच का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाना चाहेगी। अभ्यास के दौरान तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक और कप्तान पैट कमिंस जोश में दिखे। अनुभवी भुवनेश्वर कुमार अभी तक नई गेंद का फायदा नहीं उठा पाए हैं। वे तीनों मैच में एक भी विकेट नहीं ले पाए हैं। कप्तान पैट कमिंस की गेंदबाजी अच्छी रही है। उन्होंने तीन मैच में चार विकेट लिए हैं। उनकी इकोनॉमी रेट आठ रन प्रति ओवर से भी कम रही है। उमरान मलिक से सीएसके की अनुभवी बैटिंग लाइन अप के खिलाफ कौशल दिखने की उम्मीद है। तेज गेंदबाज मयंक यादव की रफ्तार में सपाट भारतीय पिचों पर बैट्समेन को पस्त करने की क्षमता है। हैदराबाद की पिच पर पहले मैच में 500 से ज्यादा रन बने। इससे यहां अच्छी संख्या में छक्के लगने की उम्मीद है।