Breaking News

IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |   ED द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर SC में आज सुनवाई     |   राहुल गांधी आज रायबरेली में करेंगे प्रचार     |   मुंबई के वसई में सभा को संबोधित करेंगे अमित शाह     |  

इजराइली दूतावास के पास ब्लास्ट के संदिग्धों की पहचान कर रही पुलिस

राष्ट्रीय राजधानी में स्थित इजराइल दूतावास के पास 26 दिसंबर को विस्फोट हुआ था. इस मामले में दिल्ली पुलिस के सूत्रों के हवाले बड़ी जानकारी सामने आई है. इस मालमे में दो संदिग्धों ने जामिया से पृथ्वीराज रोड आने के लिए ऑटो लिया था. ये इलाका इजराइल एंबेसी के पीछे का है. पुलिस ने ऑटो चालक की पहचान कर ली है और उसके बयान दर्ज किए गए हैं. बताया गया है कि इन संदग्धों ने 150 रुपए में जामिया मेट्रो स्टेशन से पृथ्वीराज रोड आने के ऑटो को लिया था.

ऑटो चालक ने पुलिस को बताया कि संदिग्धों को हिंदी नहीं आती थी और वे इंग्लिश में बात कर रहे थे. करीब 5 मिनट तक वे पृथ्वीराज रोड पर रुके रहे और फिर दूसरा ऑटो लेकर निकल गए. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, संदिग्धों का ऑटो पृथ्वीराज रोड से कर्तव्यपथ के लिए निकला था. पुलिस पूरे रूट के सीसीटीवी चेक कर रही है. बता दें कि 2021 में हुए इजराइली एंबेसी के पास IED ब्लास्ट के आरोपी भी ऑटो से जामिया गए थे, जो अभी भी पुलिस और जांच एजेंसियों से दूर है.