Breaking News

IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |   ED द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर SC में आज सुनवाई     |   राहुल गांधी आज रायबरेली में करेंगे प्रचार     |   मुंबई के वसई में सभा को संबोधित करेंगे अमित शाह     |  

फार्मेसी डिप्लोमा काउंसलिंग शेड्यूल जारी, 25 सितंबर से भरें च्वाइस फिलिंग

संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (पॉलिटेक्निक), उत्तर प्रदेश ने फार्मेसी डिप्लोमा दाखिले के लिए काउंसलिंग कार्यक्रम जारी कर दिया है. काउंसलिंग शेड्यूल UPJEE की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जारी किया गया है. च्वाइस फिलिंग 25 सितंबर से शुरू होकर 27 सितंबर तक चलेगा. सीट आवंटन के नतीजे 28 सितंबर को जारी किए जाएंगे.

काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक सभी उम्मीदवार ऑनलाइन फ्रीज/फ्लोट विकल्प चुन सकते हैं.जिला केंद्रों पर दस्तावेज सत्यापन 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक होगा. फीस 29 सितंबर से 15 अक्टूबर तक ऑनलाइन जमा किए जा सकते हैं. काउंसलिंग प्रक्रिया 5 राउंड में होगी और 31 अक्टूबर को समाप्त होगी. वहीं दूसरे राउंड की काउंसलिंग प्रक्रिया 2 अक्टूबर से शुरू होगी.