Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

टाटा के ताज होटल से 15 लाख ग्राहकों की पर्सनल डेटा लीक, स्कैमर्स कर रहे 5,000 डॉलर की मांग

टाटा ग्रुप की स्वामित्व वाले ताज होटल से डेटा लीक का मामला सामने आया है। रिपोर्ट की माने तो डेटा लीक में करीब 15 लाख लोगों की पर्सनल जानकारी लीक की गई हैं। इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड की तरफ से जारी किए गए बयान के मुताबिक अटैकर डैनी कुकीज हैं। हैकर्स ने खुलासा किया है कि लीक हुई डेटा साल 2014-2020 के बीच की है।

मामले की जानकारी रखने वाले लोगों के मुताबिक, 'Dnacookies' नाम के हैकर ग्रुप से धमकी देने वाले एक स्कैमर ने पूरे डेटासेट के लिए 5,000 डॉलर की मांग की है, जिसमें एड्रेस, सब्सक्रिप्शन आईडी, मोबाइल नंबर और अन्य व्यक्तिगत पहचान योग्य जानकारी (PII) शामिल हैं।

Dnacookies द्वारा ताज होटल समूह के जिस ग्राहक डेटा का उल्लंघन किया गया वह 2014 से 2020 तक का है। धमकी देने वाले ने यह भी दावा किया कि कस्टमर्स डेटा का खुलासा अब तक किसी को नहीं किया गया है और फिरौती मांगने से पहले उसने तीन शर्तें रखी हैं।

Dnacookies द्वारा ताज होटल समूह के जिस ग्राहक डेटा का उल्लंघन किया गया वह 2014 से 2020 तक का है। धमकी देने वाले ने यह भी दावा किया कि कस्टमर्स डेटा का खुलासा अब तक किसी को नहीं किया गया है और फिरौती मांगने से पहले उसने तीन शर्तें रखी हैं।