Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

पैसेंजर व्हीकल की बिक्री 2023 में रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंची, एसयूवी की खरीद में भी इजाफा

देश में यात्री वाहनों (पैसेंजर व्हीकल) की थोक बिक्री 2023 में 8.3 प्रतिशत बढ़कर 41.08 लाख इकाई के साथ नई ऊंचाइयों पर पहुंच गई है। इसमें स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) की आधी हिस्सेदारी है। वाहन विनिर्माता कंपनियों की थोक बिक्री का यह रिकॉर्ड इस लिहाज से खासा अहम है कि बीते साल वाहनों का औसत मूल्य बढ़कर 11.5 लाख रुपये पर पहुंच गया, जबकि वर्ष 2022 में 10.58 लाख रुपये के औसत दाम पर बिक्री हुई थी। 

भारतीय वाहन बाजार की दिग्गज कंपनियों मारुति सुजुकी, हुंदै मोटर, टाटा मोटर्स और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के लिए 2023 सबसे अच्छे बिक्री आंकड़े वाला साल साबित हुआ है। मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (सेल्स एंड मार्केटिंग) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि जनवरी-दिसंबर, 2023 में थोक बिक्री का आंकड़ा 41.08 लाख को पार कर गया। यह पहला मौका है जब वाहन बिक्री का सालाना आंकड़ा 40 लाख से अधिक रहा।

''यह भारतीय यात्री वाहन बाजार के इतिहास में एक बड़ा मुकाम है। वर्ष 2022 के कैलेंडर साल में यात्री वाहनों की थोक बिक्री 37.92 लाख इकाई रही थी जो इसका पिछला उच्चतम बिक्री रिकॉर्ड है। इस तरह सालाना आधार पर बिक्री में 8.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।''

श्रीवास्तव ने 2023 में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री के 40.51 लाख इकाई रहने का अनुमान जताते हुए कहा कि ''यह 2022 के 37.30 लाख इकाई की तुलना में 8.6 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने इस रिकॉर्ड बिक्री का श्रेय स्पोर्ट्स यूटिलिटी वेहिकल (एसयूवी) खंड को देते हुए कहा कि इस खंड की बिक्री में सालाना आधार पर 26 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है। इसके अलावा कुल यात्री वाहनों में एसयूवी की हिस्सेदारी 2022 के 42 प्रतिशत से बढ़कर 48.7 प्रतिशत हो गई जबकि हैचबैक का हिस्सा 34.8 प्रतिशत से घटकर 30 प्रतिशत पर आ गया।

देश में वाहनों का औसत बिक्री मूल्य 2023 में बढ़कर 11.5 लाख रुपये हो गया। इसके पीछे उत्पादन लागत में बढ़ोतरी और अधिक कीमत वाले एसयूवी की बिक्री में आई तेजी की अहम भूमिका रही। देश की सबसे बड़ी वाहन विनिर्माता मारुति सुजुकी ने 2023 में 20 लाख इकाइयों की बिक्री के साथ अपना रिकॉर्ड बनाया जिसमें 2.69 लाख वाहन निर्यात भी किए गए।