Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

सीन रिक्रिएट करने के लिए ले जाया जाएगा संसद

संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने की घटना के मुख्य आरोपी ललित झा समेत सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं. आरोपी ललित कल गुरुवार शाम को ही गिरफ्तार कर लिया गया था. इस बड़ी घटना के बाद दिल्ली पुलिस की ओर से जांच तेज कर दी गई है. सूत्रों का कहना है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जांच के लिए 6 टीमों का गठन किया है. वहीं स्पेशल सेल आरोपियों को संसद में ले जाकर जल्द सीन रिक्रिएट करा सकती है, जिससे पता चल सके कि वे संसद भवन के अंदर कैसे पहुंचे थे.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक स्पेशल सेल की टीम जल्द ही आरोपियों को फिर से संसद ले जा सकती है और पूरे मामले की जांच के लिए सीन क्रिएट करा सकती है. आरोपियों को संसद भवन परिसर में ले जाकर यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि आखिर कड़ी सुरक्षा वाले संसद भवन में किस तरह से घुसे. वे अपने साथ कैसे कलर स्प्रे लेकर गए थे और उन्होंने संसद भवन में इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे दिया. माना जा रहा है कि स्पेशल सेल संसद भवन के गेट से लेकर भवन के अंदर तक आरोपियों को लेकर जाएगी और स्टेप बाय स्टेप सीन को रीक्रिएट कराएगी.