Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

PM मोदी करते हैं भाषण को तोड़-मरोड़ कर पेश: शिवसेना

Maharashtra: शिवसेना (उद्धव गुट) सांसद संजय राउत ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस और विपक्षी दल राष्ट्रवाद को हर चीज से ऊपर रखते हैं लेकिन बीजेपी की राजनीति स्वार्थी हितों के इर्द-गिर्द घूमती है।

"देश के प्रधाममंत्री जी महाराष्ट्र के एक कोने में भाषण हो रहा है उसमें से कोई दो चार वाक्य, दो चार सेंटेंस पिकअप करते हैं और उसके ऊपर अपने आगे की रणनीति बनाते हैं। राहुल गांधी जी ने शिवाजी पार्क पर भाषण किया और शक्ति का जिक्र किया। एक शक्ति, एक शक्ति मोदी जी के पीछे मोदी वो शक्ति के नाम पर रोने लगे। देखो देखो देखो शक्ति शक्ति शक्ति के नाम पर। अघोरी शक्ति, धन शक्ति उस बारे में राहुल जी ने कहा मोदी जी के पीछे धन शक्ति है। एक अघोरी शक्ति, दैवीय शक्ति  नहीं, अघोरी शक्ति है तो मोदी जी रोने लगे। बार-बार उनकी जो रोने की आदत है वो ठीक नहीं है देश के प्रधानमंत्री हैं ये रोना-धोना बंद करना चाहिए। अब हमने क्या कहा कल की सभा में जहां छत्रपति शिवाजी महाराज की माता, राजमाता जिजाऊ का जन्म हुआ वहां हमारी सभा हुई और वहां हमने कहा कि महाराष्ट्र से, महाराष्ट्र के ऊपर कुछ लोग दिल्ली से आक्रमण करना चाहते हैं, गुजरात से आक्रमण करना चाहते हैं। लेकिन महाराष्ट्र ने जिस तरह से औरंगजेब का आक्रमण, हां-खत्म कर दिया, लड़ाई की और औरंगजेब को महाराष्ट्र में ही फिर उसकी कब्र हमने बनाई। इसी तरह से आक्रमण भी हम खत्म करेंगे यहां औरंगजेब का एटीट्यूड नहीं चलेगा। तो यहां मोदी जी कहां आए? क्या हैं उनके हिसाब से उनकी डिक्शनरी अलग है हमारी डिक्शनरी अलग है। हमारे देशभक्ति और राष्ट्रवाद की डिक्शनरी है। उनकी स्वार्थ की डिक्शनरी है।"
 
संजय राउत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी महाराष्ट्र में दिए गए भाषण से कुछ वाक्य उठाते हैं और उसके अनुसार अपनी रणनीति बनाते हैं।