Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

आज छत्तीसगढ़ दौरे पर जाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, चुनाव अभियान में जुटे जेपी नड्डा और अमित शाह

 इस साल के अंत में राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में 5 राज्यों में होने वाले चुनावों को देखते हुए भाजपा ने अपने अभियान को तेज कर दिया है। इसी कड़ी में पीएम नरेंद्र मोदी के बैक टू बैक चार राज्यों के दौरे होने वाले हैं। पीएम मोदी शनिवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर जाएंगे।

वहीं इससे पूर्व वो मध्य प्रदेश के दौरे पर भी गए थे। अब आगामी कुछ दिनों में पीएम मोदी एक-एक कर सभी राज्यों के दौरे करने वाले हैं। बता दें कि भाजपा द्वारा हाल ही में मध्य प्रदेश के लिए 39 उम्मीदवारों के नामों की सूची को जारी किया गया है।