Breaking News

हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |   लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में दोपहर 1 बजे तक 40.32% मतदान     |   ग्वालियर में रिटायर्ड जवान ने तीन लोगों को गोली मारी, बिजली का तार लगाने को लेकर हुआ था विवाद     |   सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |  

पीएम नरेंद्र मोदी ने गिनाए काम, अमित शाह का विपक्ष पर निशाना

दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जीत का मंत्र कार्यकर्ताओं को दिया. लोकसभा चुनाव में बीजेपी के 370 सीट का आंकड़ा पार करने और एनडीए का 400 सीट तक पहुंचने के लक्ष्य की रणनीति बताई. पीएम मोदी ने अगले 100 दिनों को को महत्वपूर्ण बताते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं को पूरी ऊर्जा और शक्ति के साथ जुट जाने का आह्वान किया.

बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 सालों की अपनी सरकार की उपलब्धियों का बखान किया. अयोध्या में राम मंदिर, धारा 370 खत्म करने, विकसित भारत बनाने के सपने, नारी शक्ति से संस्कृति और परंपरा की बात की. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने भाषण में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने इंडिया अलायंस को भाई-भतीजावाद, स्वार्थ और भ्रष्टाचार का गठबंधन करार दिया.