Breaking News

IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |   ED द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर SC में आज सुनवाई     |   राहुल गांधी आज रायबरेली में करेंगे प्रचार     |   मुंबई के वसई में सभा को संबोधित करेंगे अमित शाह     |  

गुजरात में भारत के पहले कॉमर्शियल सेमीकंडक्टर यूनिट की शुरुआत, करीब 72 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार

Gujarat: पीएम मोदी ने देश के पहले कॉमर्शियल सेमीकंडक्टर यूनिट की गुजरात के धोलेरा में शुरुआत की। प्रधानमंत्री ने टाटा-पावरचिप सेमीकंडक्टर यूनिट की चिप निर्माण फैक्ट्री का शिलान्यास किया। टाटा-पीएसएमसी चिप यूनिट के लिए तकरीबन 91,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स एंड सेमीकंडक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक चांडक ने इस शुरुआत को देश के लिए ऐतिहासिक पल बताया।

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि उद्घाटन के 100 दिनों के अंदर सभी प्रोजेक्ट के काम शुरू हो जाएंगे। इन सुविधाओं से सेमीकंडक्टर ईकोसिस्टम में इजाफा होने की उम्मीद है। इन यूनिटों से 20 हजार प्रत्यक्ष और 60 हजार अप्रत्यक्ष नौकरियां पैदा होने की उम्मीद लगाई जा रही है। सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री में इस यूनिट से देश की विशाल क्षमता का पता चलेगा और दुनिया की कई कंपनियों को भी ये माल भेजेगी। 

सेमीकंडक्टर्स और डिस्प्ले मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम के विकास के लिए कार्यक्रम 76,000 करोड़ रुपये के बजट के साथ शुरू किया गया। एन. चंद्रशेखरन के मार्गदर्शन में टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के चिप प्लांट में कई सेक्टर के तकरीबन 72 हजार युवाओं को नौकरी मिलेगी।

धोलेरा में निवेशक सरकारी प्रोजेक्ट की वजह से भविष्य में इलाके के विकास की उम्मीद करते हैं। इससे पहले ही हाल के सालों में रियल एस्टेट और जमीन की कीमतों में काफी इजाफा हो गया है। भारत की सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री तेजी से रफ्तार पकड़ रही है। टाटा समूह के धोलेरा यूनिट का लक्ष्य 2026 तक देश की पहली स्वदेशी चिप को तैयार करना है। इसके साथ ही धोलेरा सेमीकंडक्टर देश का प्रमुख सेंटर बन जाएगा।