Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

गोवा दौरे पर आज पीएम मोदी, इंडिया एनर्जी वीक 2024 का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गोवा दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह भारत ऊर्जा सप्ताह 2024 का उद्घाटन करेंगे और 1,350 करोड़ रुपए से अधिक के अलग-अलग प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखेंगे. ऊर्जा सप्ताह, भारत की सबसे बड़ी और एकमात्र ऊर्जा प्रदर्शनी सम्मेलन है, जिसमें अलग अलग देशों के 17 ऊर्जा मंत्री हिस्सा लेंगे. भारत ऊर्जा सप्ताह 2024 का आयोजन 6 से 9 फरवरी के बीच किया जा रहा है.

कार्यक्रम में 900 से अधिक प्रदर्शनी भी लगाई गई हैं. साथ ही राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के स्थायी परिसर राष्ट्र को समर्पित करेंगे. मोदी विकसित भारत, विकसित गोवा 2047 कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे. पीएम सबसे पहले ओएनजीसी सी सर्वाइवल सेंटर का उद्घाटन करेंगे. ओएनजीसी सी सर्वाइवल सेंटर को इंडियन सी सर्वाइवल ट्रेनिंग इकोसिस्टम को वैश्विक मानकों तक आगे बढ़ाने के लिए विकसित किया गया है. इसमें सालाना 10,000-15,000 कर्मियों को ट्रेनिंग दी जाने की उम्मीद है.

इसके बाद भारत ऊर्जा सप्ताह 2024 का उद्घाटन करेंगे और फिर विकसित भारत, विकसित गोवा 2047 कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. बताया गया है कि एनर्जी की जरूरतों में आत्मनिर्भरता हासिल करना पीएम मोदी का प्रमुख फोकस क्षेत्र रहा है. इस दिशा में एक और कदम उठाते हुए भारत ऊर्जा सप्ताह 2024 गोवा में आयोजित किया जा रहा है. पीएम वैश्विक तेल एंड गैस सीईओ और विशेषज्ञों के साथ एक बैठक करेंगे.