Breaking News

पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |   हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |  

PM मोदी ने आंध्र के CM से की बात, मिचौंग चक्रवात पर दिया मदद का भरोसा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिचौंग चक्रवात के खतरे को देखते हुए आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी से बात की है. इस बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश की सरकार को हालात से निपटने के लिए हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है. प्रधानमंत्री मोदी ने इस सिलसिले में संबंधित सभी प्रमुख अधिकारियों को हर मुमकिन मदद सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है.

मिचौंग चक्रवात लगातार उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 4 दिसंबर तक यह तूफान आंध्र प्रदेश के दक्षिणी हिस्से और तमिलनाडु के उत्तरी भाग के तटों से टकरा सकता है. मौसम विभाग के अलर्ट के मुताबिक इसका असर पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक देखा जा सकता है. इसके कई दुष्परिणाम सामने आ सकते हैं.