Breaking News

हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |   लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में दोपहर 1 बजे तक 40.32% मतदान     |   ग्वालियर में रिटायर्ड जवान ने तीन लोगों को गोली मारी, बिजली का तार लगाने को लेकर हुआ था विवाद     |   सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |  

पीएम मोदी ने तेजस विमान से भरी उड़ान, कहा- शानदार रहा अनुभव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को तेजस विमान से उड़ान भरने के बाद कहा कि इस अनुभव से स्वदेशी पर उनका भरोसा बढ़ा है। पीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया कि तेजस पर सफलतापूर्वक उड़ान पूरी की। ये अनुभव अविश्वसनीय रूप से काफी बढ़िया था, जिसने हमारे देश की स्वदेशी क्षमताओं में मेरे विश्वास को काफी बढ़ा दिया और मुझे हमारी राष्ट्रीय क्षमता के बारे में गर्व कराया।  

उन्होंने कहा कि आज तेजस में उड़ान भरते हुए मैं बेहद गर्व के साथ कह सकता हूं कि अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण के कारण हम आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में दुनिया में किसी से कम नहीं हैं। भारतीय वायुसेना, डीआरडीओ और एचएएल को हार्दिक बधाई साथ ही सभी भारतीयों को भी बधाई। अधिकारियों ने बताया कि मोदी आज पहले शहर पहुंचे और रक्षा पीएसयू हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड का दौरा कर उसके काम को देखा।

प्रधानमंत्री रक्षा उत्पादों के स्वदेशी उत्पादन पर जोर दे रहे हैं। पीएम ने बताया कि कैसे उनकी सरकार ने भारत में उनके निर्माण और उनके निर्यात को बढ़ावा दिया है। उन्होंने बताया कि कई देश हल्के लड़ाकू विमान तेजस को खरीदना चाह रहे हैं और अमेरिकी रक्षा दिग्गज जीई एयरोस्पेस ने प्रधानमंत्री की हालिया अमेरिका यात्रा के दौरान एमके-द्वितीय-तेजस के लिए संयुक्त रूप से इंजन बनाने के लिए एचएएल के साथ एक समझौता किया।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस साल अप्रैल में कहा था कि 2022-2023 में भारत का रक्षा निर्यात 15,920 करोड़ रुपये के ऑल टाइम हाई स्तर पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा था कि ये देश के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।